Would +be, have & been
उसने कहा कि वो हमारी मदद करेगा
मुझे मालूम था कि वह जीतेगा
मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना स्वार्थी होगा
मुझे संदेह नहीं था की तुम जीतोगे
मुझे लगा कि वो कभी नहीं आएगा
क्या तुम मेरी मदद करोगे
क्या तुम कृपा दरवाजा खोल दोगे
राम पढ़ने के बजाय खेलना पसंद करेगा
क्या तुम मुझसे मिलना चाहोगे
मैं 6:00 बजे उड़ता था जब मैं एक बच्चा था
उसने कहा था कि वो मुंबई जाएगा
राम ने कहा कि वह बर्गर नहीं खाएगा
मैंने आपको सूचित किया था कि मैं ऑफिस 11:00 बजे तक पहुंच लूंगा
अगर मैं जाता हूं तो वो घर आता
अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो आपकी मदद करता
जब मैं एक बच्चा था मैं अमन के साथ खेलता था वह हमेशा अपनी बोल देता था हम दूसरे छात्रों को तंग करते थे शिक्षक हमें अक्सर जाते थे
क्या आप मेरे साथ डांस करेंगे
क्या आप आयुष के साथ खेलेंगे
क्या आप मेरे साथ रहेंगे तो कि मैं अकेला हूं
क्या आप मेरे साथ डांस करना पसंद करेंगे /चाहेंगे
क्या आप वहां जाना पसंद करेंगे/ चाहेंगे
क्या आप आयुष के साथ रहना पसंद करेंगे /चाहेंगे
मैं आप पढ़ाई करना पसंद करूंगा /चाहूंगा
वह एक पुराना गाना गाना पसंद करेगा/ चाहेगा
क्या आप चाहेंगे कि मैं जाऊं
क्या तुम चाहोगे कि मैं खेलूं
क्या राम चाहेगा कि मैं खेलूं
क्या मैं चाहूंगा कि तुम ना खेलो
क्या उससे बुरा लगेगा यदि मैं घर चला जाऊं
क्या उनको बुरा लगेगा यदि मैं अपनी फुटबॉल उन्हें दे दो
क्या उसे बुरा लगेगा यदि वे इस प्रतियोगिता के लिए उसे न चुने
आपको वहां जाने में कोई दिक्कत परेशानी तो नहीं
आपको कोई दिक्कत तो नहीं अगर आप मुझसे रविवार को मिले
क्या उससे मुझे फोन करने में दिक्कत होगी
उसे हम लोगों के साथ खेलने में परेशानी तो नहीं होगी
क्या यह ठीक होगा यदि वह आप ही घर आए /आएगा
क्या यह ठीक होगा अगर मैं आपको ₹50 दूंगा
क्या ये ठीक होगा यदि वो आपका दिल दुखाए
मैं खेलता
मैं जाता
वो आता
वो गिटार बजाता
मैं क्रिकेटर होता
मैं गायक होता
राहुल डांसर होता
राहुल डांसर नहीं होता
क्या राहुल डांसर होता
वो जा रहा होता
मैं घर आ रहा होता
बच्चे सो रहे होते
राम को राहुल के द्वारा भेजा जाता
हमें गिटार दिया जाता
मेरे पास पेन होता
राहुल के पास किताब होती
हमारे पास पैसे नहीं होते
मैं घर आ चुका होता
वह दिल्ली जा चुका होता
मैंने आपका खेल नहीं देखा था वरना मैं आपका फैन हो चुका होता
मैं डॉक्टर बन चुका होता
मैं सुबह से खेल रहा होता
वो 2 घंटे से पढ़ रही होती
मुझे राहुल के द्वारा भेजा जा चुका होता हमें पानी दिया जा चुका होता
आज मैं ऑफिस जाता पर मेरा मन नहीं कर रहा
अगर मेरे पास पैसे होते तो मैं आपकी मदद करता
उन दिनों में 5:00 बजे उड़ता था फिर मैं अपने दोस्त के साथ जिम जाता था हम बहुत मजे करते थे
वो हमेशा मुझे बिना किसी कारण के डांटता था इसलिए मुझे कभी उससे बात करने का मन नहीं हुआ
उसने कहा कि वह बाजार से कुछ खरीदेगी
मुझे पहले से ही अंदाजा था कि वह वहां नहीं आएगा
जहां तक मैं तेरे पापा को जानता हूं वो ऐसे प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे
मुझे लगता है कि आज बारिश होगी
क्या आप मेरे साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहोगे
क्या आप ब्लडिंग के जरिए पैसे कमाना चाहेंगे
क्या आप कृपया शांत रहेंगे
क्या आप कृपया इस प्रश्न को हल करने में मेरी मदद करेंगे
मैं आज आपसे मिलना चाहूंगा
मैं और अधिक पैसा कमाना चाहूंगा ताकि मैं अपने लिए एक नई स्कूटी खरीद सकूं
वो आज एक डांसर होता
मैं इस वक्त अमेरिका में होता
जब भी मैं उसके घर जाता वो घर पर होता था
जब भी मुझे इसकी जरूरत पड़ती वो मेरे साथ होता था
आज वो उस कंपनी में काम कर रहा होता
काश मैं उसे इंग्लिश सिखा रहा होता
दुनिया इस वक्त खेल रहा होगा
क्या वह इन दिनों ऑफिस जा रहा होगा मुझे नहीं लगता
अगर मैंने ड्राइवर से रिक्वेस्ट ना की होती तो बस अब तक निकल चुकी होती
धोनी इस वक्त तक खेल चुका होगा
बस अब तक निकल चुकी होगी
अगर उसने अच्छी पढ़ाई क्यों होती तो वह आज डॉक्टर होता
अगर उसने चुनावों में मेरा साथ दिया होता तो आज वो मेरे साथ होता
वह सुबह से खेल रहा होता अगर मैं उसे नहीं डांटता
अगर उसने उस दिन वो घर ले लिया होता तो वह मुंबई में आज 10 साल से रह रहा होता
आज मेरे पास यह सब होता पर मैंने उस दिन बहुत बड़ी गलती की
अगर आपने मुझे एक मौका दिया होता तो आज मेरे पास कई फिल्में होती
शुक्र है सरकार ने पॉलिसी बदल दी वरना यह सारा माल आज ही बेचना पड़ता
अगर आपने मदद ना की होती तो मुझे आज ऑफिस जाना पड़ जाता
आपको वहां रोज जाना पड़ता होगा
आपको वहां रोज जाना पड़ा होगा
वहां हर व्यक्ति को रोज बनाने पढ़ते होंगे
वह हर व्यक्ति को और उनसे बनाने पड़े होंगे
क्या वहां उन दिनों स्कूल जा रही होगी
मुझे यकीन है कि वह हार के बारे में नहीं सोच रहा होगा
उसने कहा कि वह हम सबकी मदद करेगा
मुझे संडे बिल्कुल नहीं था कि तुम जीतोगे
मुझे मालूम नहीं था कि वह जीतेगा
क्या तुम आज मेरी मदद करोगे
क्या तुम उससे मिलना चाहोगे
मैं सुबह 4:00 बजे उठता था जब मैं एक बच्चा था
मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि वह इतना स्वार्थी होगा
अगर मैं वहां जाता तो वो घर आता
अगर मे पैसे वाला होता तो आपकी मदद करता
क्या आप जाओगे कि मैं जाऊं
क्या आप नहीं जाओगे कि मैं जाऊं
क्या आप जानकी मैं ना जाऊं
वो 4 घंटे से पढ़ रही है
वो दिल्ली से जा चुका था
मैं इस वक्त घर आ चुका होता
मेरे पास किताब होती पर नहीं है
मुझे लगता है कि आज बारिश नहीं होगी
मुझे लगता है कि आज ओले पड़ेंगे
वो आज एक बॉक्सर होता
मैं इस वक्त स्कूल में होता
काश मैं उसके साथ रह रहा था
काश में डॉक्टर बन गया होता
वो इस वक्त मुझे कहीं से देख रहा होगा
हमारे पास पैसे नहीं होते हैं थे फिर भी हम हिम्मत नहीं हारते थे
क्या वह इन दिनों जिम जा रही होगी
आपको रोज से फोन करना पड़ता होता
उसे ये ना चाह कर भी करना पड़ा होगा
जब भी मैं उसे कॉल करता वो प्यार से बात करता था
बचपन में हम किसी की नहीं सुनते थे