कंप्यूटर क्या है

कंप्यूटर एक मशीन है जो डेटा की गणना, स्टोर करने और जानकारी का प्रबंधन करने के निर्देशों को संसाधित करता है। कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से बने होते हैं. Computer शब्द, Latin शब्द “compute” से लिया गया है. इसका अर्थ है Calculation करना या गणना करना.

इसका मुख्य तोर से तीन काम है. पहला डाटा को लेना जिसे हम Input भी कहते है. दूसरा काम उस डाटा को Processing करने का होता है और आकिर काम उस processed  डाटा को दिखाने का होता है जिसे Output भी कहते हैं. 


कंप्यूटर की पीढ़ियां


सबसे पहला Computer का नाम ENIAC था। कंप्यूटर के विकास में, पहली पीढ़ी के कंप्यूटर, दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर, तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर, चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर और अब हम जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं,


उससे पाँचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर में कई बदलाव हुए हैं। Computer के पीढ़ियों को निम्नलिखित पांच भागों में वर्गीकृत किया गया है। प्रत्येक पीढ़ी का निश्चित रूप से अपना इतिहास है।


Þ कंप्यूटर की पहली पीढ़ी(1946-1956)

Þ कम्प्यूटर की दूसरी पीढ़ी (1956-1964)

Þ कंप्यूटर की तृतीय पीढ़ी (1964-1971)

Þ कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी (1971-1985)

Þ कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी (1985-Present)

Ø कंप्यूटर की पहली पीढ़ी (First Generations of Computer in Hindi)


कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में 1946 से लेकर 1956 तक बनने वाले Computer को रखा गया है। 1940 के बाद, कंप्यूटर की पहली पीढ़ी Computer के निर्माण के लिए एक बुनियादी Component के रूप में जाने जाते हैं जो एक Vacuum tube का उपयोग करके बनाई गई थी। दुर्भाग्य से इस Vacuum tube को अक्षम माना जाता है क्योंकि यह बहुत जल्दी गर्म होती है और इसके लिए बहुत अधिक मात्रा में बिजली की आवश्यकता होती है।

Ø  कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी (Second Generations of Computer in Hindi)


Computer की दूसरी पीढ़ी के अन्दर 1956 से लेकर 1964 तक बनने वाले computer को रखा गया है। 1956 में Vacuum Tube जो कंप्यूटर की पहली पीढ़ी का बुनियादी Component था, उसे Transistor द्वारा बदल दिया गया था। यह मुख्य Component का प्रतिस्थापन किया जाता है क्योंकि Transistor को वैक्यूम ट्यूब की तुलना में बेहतर माना जाता है। इस Transistor का आविष्कार 1947 में William Shockley तथा उनकी सहयोगी टीम द्वारा अमेरिका में किया गया था।


एक Transistor का उपयोग करके, कंप्यूटर का आकार Vaccum tube का उपयोग करने की तुलना में छोटा हो जाता है। Operation के लिए भी बीजली की कम खपत होती है

Ø कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी (Third Generations of Computer in Hindi)

Computer की तीसरी पीढ़ी के अन्दर 1964 से लेकर 1971 तक बनने वाले computer को रखा गया है। कंप्यूटरों की तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों को Transistor के बजाय एक Integrated Circuit (IC) का उपयोग करके बनाया गया था। Integrated Circuit का आविष्कार 1958 में Texas Instruments Company के एक इलेक्ट्रिक इंजिनियर Jack Kilby द्वारा किया गया था।


हालांकि IC तीसरी पीढी के कंप्यूटर का मुख्य Component था फिर भी इसमें Transistor अभी भी उपयोग किया जाता था। इस Computer का Size दूसरी पीढी के Computer से कम हो गया था। जिसके कारण इसका रख रखाव आसान हो गया।


Ø कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी (Fourth Generations of Computer in Hindi)


Computer की चौथी पीढ़ी के अन्दर 1971 से लेकर 1985 तक बनने वाले computer को रखा गया है। यह पीढ़ी Circuit और Components के आकार को कम करने के एक स्पष्ट विकास लक्ष्य के साथ बनाई गई थी। इस पीढी में Integrated Circuit के बजाय Very Large Scale Integration (VLSI) का प्रयोग किया गया जिस Microprocessor के नाम से भी जाना जाता है।


microprocessor के आने से Micro Computer का निर्माण हुआ। ये कंप्यूटर आसानी से Portable थे तथा इन्हें टेबल पर रखकर भी इस्तेमाल किया जा सकता था। पहला Micro Computer का नाम Altair 800 था जिसे MITS Company द्वारा बनाया गया था। ये कंप्यूटर user-friendly थे, इन्हें समझना आसान था।


Ø कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी (Fifth Generations of Computer in Hindi)


Computer की पांचवीं पीढ़ी के अन्दर 1985 से लेकर अभी तक तथा भविष्य में बनने वाले computer को रखा गया है। इस पीढ़ी के कंप्यूटर को परिभाषित करना काफी कठिन है। क्योंकि यह Computer अभी भी बनाने की प्रक्रिया में है। इस पीढ़ी के कंप्यूटर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) या AI का प्रयोग किया जा रहा है


जो Computer को इंसान के जैसा बनाने का माध्यम है। इससे ये कंप्यूटर मनुष्य के साथ बातचीत करने और Voice के आधार पर Instructions को Follow करने वाले होंगे। इस पीढ़ी में सभी High-level language जैसे C और C ++, Java, .Net आदि का उपयोग किया जाता है

Father of Computer


मॉडर्न कंप्यूटर का जनक Charles Babbage को कहा जाता है. क्यूंकि उन्होंने ही सबसे पहले Mechanical कंप्यूटर को डिजाईन किया था, जिसे Analytical Engine के नाम से भी जाना जाता है. इसमें Punch Card की मदद से डाटा को insert किया जाता था.


कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?


कंप्यूटर शब्द 8 Alphabets से मिलकर बना है। कंप्यूटर का फुल फॉर्म "Common Oriented Machine Particularly united and used under Technical and Educational Research" हैं। 


कंप्यूटर कैसे काम करता है? हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है?


कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों डिवाइस के मदद से काम करता है। हार्डवेयर कंप्यूटर के उन पार्ट्स को कहते हैं जिन्हें हम physically touch कर सकते हैं और जिसके मदद से इंफॉर्मेशन व डाटा को कंप्यूटर को दे सकते हैं। CPU यानि central processing unit किसी भी हार्डवेयर का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट होता है।

सॉफ्टवेयर, निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का वह समूह है जो कम्प्यूटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता हैं. यह यूजर को कम्प्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता हैं. सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्यूटर हार्डवेयर का एक निर्जीव बक्सा मात्र हैं.

Computer के कितने Parts होते हैं?


Computer के अलग-अलग Parts के कारण ही कंप्यूटर किसी भी काम को सही तरह से पूरा करता हैं। कंप्यूटर से चार important Parts होते हैं –

Input Device 


Input device ऐसे डिवाइस होते हैं जिसकी मदद से डाटा और इंफॉर्मेशन को कंप्यूटर में डाला जाता है। Input device में Monitor, keyboard, mouse, camera आदि शामिल है


Processing device 


Processing device यह डिवाइस होते हैं जिसके मदद से किसी भी इंफॉर्मेशन या डाटा को एक्सिस या प्रोसेस किया जाता है। Processing device में CPU, memory और motherboard शामिल है

  

Output device 


ऐसे डिवाइस जो कंप्यूटर से प्रोसेस किए गए डाटा को रिसीव करके उसे दूसरे फॉर्म में बदल देता है, उसे Output device कहते हैं। Printer, monitor, speaker इस तरह के डिवाइस का सबसे बड़ा उदाहरण है।


Storage Device

यह ऐसे डिवाइस होते हैं, जिसमें कंप्यूटर में प्रोसेस किए गए डाटा और इंफॉर्मेशन को स्टोर किया जाता हैं। इस तरह के device को Storage device कहा जाता हैं। इस डिवाइस में USB, Pen Drive, Memory Card, External Drives आदि शामिल होते हैं।


रैम क्या है? RAM Kya Hai?


RAM जिसका पूरा नाम Random Access Memory है, यह कंप्यूटर या किसी कम्प्यूटेशनल डिवाइस में पाए जानेवाला एक ऐसी मेमोरी चिप होती है जो कंप्यूटर को वर्किंग स्पेस अर्थात कार्य करने की जगह देने का काम करता है। यह कंप्यूटर की Main Memory होती है जिसे Primary Memory कहा जाता है। RAM एक Temporary Memory होती है जिसके अंदर कोई भी डाटा केवल उतनी ही देर तक सुरक्षित रहता है जितनी देर तक किसी सॉफ्टवेयर और डाटा पर काम किया जा रहा होता है या जितनी देर वह डिवाइस ऑन रहता है अर्थात वर्किंग पीरियड में रहता है, पावर ऑफ हो जाने के बाद इसकी सारी डाटा गायब हो जाती है इसलिए इसे Volatile Memory भी कहा जाता है।

रोम क्या है ROM Kya Hai?


ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है, जैसा की इसका नाम है Read Only Memory अर्थात इसके नाम से स्पष्ट होता है की इससे डाटा को Read किया जा सकता है Write नहीं और वास्तविकता भी यही है कि ROM का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस में उस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए किया जाता है जिसको हमेशा Read करने की तो जरुरत पड़ती हो पर Write करने की जरुरत नहीं पड़ती हो। इसके अंदर डाले जाने वाले सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को Firmware कहा जाता है।

Operating System क्या होता है?


Operating System छोटे रूप मे इसे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्यूटर सिस्टम के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्यूटर को समझाता है. Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है.

Operating System के बिना कम्प्यूटर एक निर्जीव वस्तु होता है. क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता हैं

Software : साफ्टवेयर


साफ्टवेयर निर्देशों का वह समूह होता है, जो कम्प्यूटर को कार्य करने के लिये निर्देश देता है।


इसके दो मुख्य भाग होते हैं।


Ø System software : सिस्टम साफ्टवेयर


यह प्रोग्रामों और निर्देशों का वह समूह होता है जो कम्प्यूटर के कार्यों को कंट्रोल करता है और कार्य करने के लिय निर्देश देता है। सिस्टम साफ्टवेयर सभी हार्डवेयर डिवाइसों के मध्य सामंजस्व स्थापित करता है। आपरेटिंग साफ्टवेयर के कुछ मुख्य भाग - windows xp, windows 7, Macintosh, LINUX and UNIX आदि।

Ø Application software: एप्लीकेशन साफ्टवेयर


एप्लीकेशन साफ्टवेयर निर्देशों का वह समूह होता जिसके द्वारा यूजर अपने कार्यों को करता है। एप्लीकेशन साफ्टवेयर के मुख्य भाग - MS word, MS excel, MS access  MS power point आदि।


Important Questions 

Part : 1


1)  सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?

Ans. Eniac


2)  आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई

Ans. 1946


3)  कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है

Ans. गणना करनेवाला


4)  भारत में प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का आगमन कब हुआ

Ans. सन् 1955


5)  बाइट में कितने बिट होते हैं ?

Ans. 1 बाइट में 8 बिट होते हैं ।


6)  1 किलो बाइट में कितने बाइट होते हैं?

Ans. 1 किलो बाइट में 1024 बाइट होते हैं।


7)  1 मेगा बाइट में कितने किलो बाइट होते हैं?

Ans. 1 मेगा बाइट में 1024 किलो बाइट होते हैं।


8)  1 गीगा बाइट में कितने मेगा बाइट होते हैं?

Ans. 1 गीगा बाइट में 1024 मेगा बाइट होते हैं


9)  भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है ?

Ans. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।


10)  कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं ?

Ans. कंप्यूटर का मस्तिष्क सीपीयू को कहा जाता है|

Part :- 2

Ans. Charles Babbage

Ans. 1946

Ans. 1960

Ans. on the 2nd december in every year,

Ans. 1984

Ans. from storage.

Ans. Bangalore.

Ans. Siddhartha.

Ans. professor vijay Bhatkar

Ans. New Delhi.

Ans. bhartiya janata party.

Ans. Sir Tim beners lee.

Ans. ENIAC ( Electrical Numerical integrator and computer)

Ans. Internet.

Ans. the  HIndu

Ans. India today.

Ans. Calculation and processing.

Ans. 8bits

Ans. 1024 bytes.

Ans. 1024 KB

Ans. 1024 MB

Ans. 1024 GB

Ans. American standard code for information interchange.

Ans. Mark Zuckerberg

Ans. Jack Kilby

Ans. Maharashtra (61% Active internet users)

Ans. Silicone

Ans. Sikkim state.

Ans. Douglas Engelbart

Ans. Blaise pascale.

Ans. 1976

Ans. Hyper text markup language.

ANS. John G. Kemeny

Ans. DOC

Ans. Optical character recognition.

Ans. Turkey

Ans. disk Drive.

Ans. Abacus

Ans. August 15, 1995

Ans. August 15, 1995

Ans. 1964

Ans. COBOL

Ans. Error reporting.

Ans. E-Commerce.

Ans. java

Ans. 12.

Ans. Laser Printer.

Ans. Address of a page on the world wide web

Ans. Window.

Ans. MPEG-2 format.

MCQ